एसएमसी शिक्षकों ने सरकार को दी चेतावनी, बोले रेगुलर नहीं किया तो करेंगे क्रमिक अनशन

कैबिनेट सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं दी जबकि इसकी  डैडलाइन 31 दिसंबर की थी   एसएमसी शिक्षकों ने 26 जनवरी से क्रमिक अनशन...

एसएमसी शिक्षकों ने सरकार को दी चेतावनी, बोले रेगुलर नहीं किया तो करेंगे क्रमिक अनशन

एसएमसी शिक्षकों ने सरकार को दी चेतावनी, बोले रेगुलर नहीं किया तो करेंगे क्रमिक अनशन

कैबिनेट सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं दी जबकि इसकी  डैडलाइन 31 दिसंबर की थी  

एसएमसी शिक्षकों ने 26 जनवरी से क्रमिक अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार 25 जनवरी तक एसएमसी शिक्षकों को रेगुलर नहीं करती है तो ऐसे में शिक्षक कक्षाओं का बहिष्कार कर शिमला में सरकार के खिलाफ परिवार सहित आंदोलन करेंगे। शिक्षकों ने इसकी रणनीति भी तैयार कर ली है। शिक्षक पीटीए, पैरा व पैट अध्यापकों की तर्ज पर उन्हें भी रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं। शिमला में आयोजित प्रैस वार्ता में एसएमसी टीचर यूनियन के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि एसएमसी शिक्षक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, बावजूद इसके सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों का कहना है कि नियमित करने को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं दी है। कमेटी को 31 दिसम्बर तक रिपोर्ट देने की डैडलाइन दी गई थी, जो अब पूरी हो गई है।

एसएमसी शिक्षकों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है 

शिक्षकों का कहना है कि 20 प्रतिशत अध्यापक 58 वर्ष की आयु पूरी होने पर बिना नियमित हुए ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। एसएमसी शिक्षक दुर्गम इलाकों में कम पैसों पर सेवाएं दे रहे हैं, जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल है। शिक्षकों का कहना है कि एसएमसी शिक्षकों ने सरकार से कई बार उन्हें नियमित करने की मांग उठाई लेकिन सरकार आर्थिक स्थिति का हवाला देकर बार-बार मामले को लटकाने का प्रयास कर रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है, ऐसे में अब शिक्षकों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है। इस वार्ता में राज्य अध्यक्ष सुनील शर्मा के अलावा सचिव वेद प्रकाश, जिला अध्यक्ष चंबा हरीश कुमार, सुरेश चौहान एवं नरेश राणा उपस्थित रहे।