पहाड़ों पर बर्फबारी, शीत लहर की चपेट में जिला चंबा

चंबा जिले के ऊपरी इलाकों में नई बर्फबारी हुई है. इसके अलावा निचले इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट...

पहाड़ों पर बर्फबारी, शीत लहर की चपेट में जिला चंबा

पहाड़ों पर बर्फबारी, शीत लहर की चपेट में जिला चंबा

चंबा जिले के ऊपरी इलाकों में नई बर्फबारी हुई है. इसके अलावा निचले इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है। इससे जिले की समस्या और बढ़ गयी है और ठंड पूरे इलाके में फैलने लगी है. भारी बारिश के कारण कुछ लिंक सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूरदराज के इलाकों में बिजली कटौती भी जारी रही। चंबा शहर के कुछ वार्डों में बिजली की आपूर्ति दो घंटे तक बाधित रही. शुक्रवार सुबह से ही मौसम खराब है.

जिला मुख्यालय, भटियात और बनीखेत जैसे निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मणिमहेश, कुगती और साच पास जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में छिटपुट बर्फबारी हुई। देर शाम तक यह क्रम जारी रहा। इससे ठंड काफी बढ़ गयी है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहने और अलाव का सहारा लिया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि शनिवार को आसमान साफ रहेगा। बिजली बोर्ड के जेई विनीत कुमार के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से फ्यूज फट गया, जिससे आपूर्ति बाधित हो गई। डीसी अपूर्व देवगन के मुताबिक खराब मौसम में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। विभागों के प्रभारी अधिकारियों को कामकाज सुचारू बनाए रखने को कहा गया है।