पर्यटन नगरी डलहौजी-खजियार में बर्फ हटाने का काम तेज

मौसम के साफ रहने की सूरत में दो तीन दिन के भीतर मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा बर्फबारी का दौर थमने के साथ ही बीआरओ व पीडब्ल...

पर्यटन नगरी डलहौजी-खजियार में बर्फ हटाने का काम तेज

पर्यटन नगरी डलहौजी-खजियार में बर्फ हटाने का काम तेज

मौसम के साफ रहने की सूरत में दो तीन दिन के भीतर मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा

बर्फबारी का दौर थमने के साथ ही बीआरओ व पीडब्ल्यूडी ने डलहौजी-खजियार मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने को लेकर काम छेड़ दिया है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि मौसम के साफ रहने की सूरत में दो-तीनों के भीतर मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डलहौजी से लक्कडमंड़ी-डैनकुंड तक का मार्ग बीआरओ के अंतर्गत आता है। जहां स्नो कटर की मदद से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि पर्यटक और स्थानीय लोग जल्द ही इस मार्ग का उपयोग कर सकें। लक्कडमड़ी से खजियार का हिस्सा लोक निर्माण विभाग के अधीन है। शुक्रवार को बीआरओ के साथ लोक निर्माण विभाग की टीमें जेसीबी मशीन के सहयोग से बर्फ हटाने के काम में जुट गई है।

लक्कडमंड़ी से खजियार तक के मार्ग को खोलने के लिए विभाग की मशीनरी हुई सक्रिय

शनिवार को लक्कडमड़ी तक मार्ग के छोटे वाहनों की आवाजाही हेतु खुलने की उम्मीद है। उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी मंडल के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने बताया कि लक्कडमंड़ी से खजियार तक के मार्ग को खोलने के लिए विभाग की मशीनरी भी सक्रिय हो गई है। इन इलाकों में पर्यटन गतिविधियां प्रभावित हुई थीं, लेकिन अब सडक़ों के खुलने से पर्यटकों को खजियार और डैनकुंड जैसे लोकप्रिय स्थलों तक पहुंचने में सुविधा होगी। उधर, उपमंडलीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे बर्फीले क्षेत्रों में सावधानी बरतें और सडक़ पर काम कर रही मशीनरी के आस-पास सतर्क रहें।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें