अटल टनल के साउथ और नार्थ पोर्टल में हल्की बर्फबारी के दौर जारी है। हालांकि वाहनों की आवाजाही के कारण सडक़ पर फिलहाल बर्फ की परत टिक नहीं पाई है, लेकिन...
हिमाचल में हिमपात का दौर, टनल के दोनों तरफ हिमपात का दौर, सडक़ किनारे जम गई 2 इंच बर्फ की परत
अटल टनल के साउथ और नार्थ पोर्टल में हल्की बर्फबारी के दौर जारी है। हालांकि वाहनों की आवाजाही के कारण सडक़ पर फिलहाल बर्फ की परत टिक नहीं पाई है, लेकिन सडक़ किनारे करीब 2 इंच तक बर्फ की परत जम गई है। लाहुल स्पीति प्रशासन ने अटल टनल होकर आवजाही करने वाले वाहन चालकों को एहतियात बरतने की अपील की है।
मनाली केलांग के बीच फिलहाल वाहनों की आवजाही जारी
अटल टनल में तैनात पुलिस जवानों ने बताया कि हल्की बर्फबारी के बीच अटल टनल होकर मनाली केलांग के बीच फिलहाल वाहनों की आवजाही जारी है, लेकिन देर शाम तक बर्फ गिरने का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो अटल टनल होकर वाहनों की आवजाही पर ब्रेक लग सकती है। उधर, बर्फबारी को देखने के लिए कई पर्यटक अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंचे हैं। उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने बर्फबारी को देखते हुए खासकर पर्यटकों को सफर के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है।