पर्यटक नगरी डलहौजी में सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम के करवट बदलने के साथ ही बर्फ के फाहे गिरने का क्रम आरंभ हो गया। आसमान से बर्फ के फाहे को गिरता देख...
पर्यटक नगरी डलहौजी में एक बार फिर मौसम के करवट बदलते ही हिमपात शुरू
पर्यटक नगरी डलहौजी में सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम के करवट बदलने के साथ ही बर्फ के फाहे गिरने का क्रम आरंभ हो गया। आसमान से बर्फ के फाहे को गिरता देख डलहौजी घूमने पहुंचने पर्यटक खुशी से झूम उठे। पर्यटकों ने बर्फबारी को लाइव कैमरे में कैद करने के साथ ही खूब मौज मस्ती की। हालांकि बर्फ के फाहे का गिरने का क्रम कुछ देर बाद थम गया। उल्लेखनीय है कि पर्यटक नगरी डलहौजी की वादियां बर्फ की सफेद चादर से गुलजार हो गई हैं। बर्फबारी का दौर थमने के बाद पर्यटकों का यहां की बर्फीली वादियों का दीदार करने के पंहुचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। इसी बीच सोमवार को भी डलहौजी में मौसम बेईमान बना रहा। सोमवार दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी के बीच अचानक बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए।
बर्फ को देख, कमरों से बाहर निकले पर्यटक और कहा यह नजारा जिंदगी भर याद रहेगा
सोमवार दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी के बीच अचानक बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। इस नजारे को देखते ही डलहौजी घूमने आए पर्यटक होटल के कमरों से बाहर निकल आए। डलहौजी घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि जिस नजारे को देखने की उम्मीद को लेकर वे डलहौजी पहुंचे थे वे सोमवार दोपहर बाद पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि भले ही बर्फ के फाहें कुछ देर के लिए ही गिरे हो, लेकिन यह नजारा जिंदगी भर याद रहेगा।
पैदल रास्तों से बर्फ हटाने का काम शुरू
नगर परिषद डलहौजी ने पैदल रास्तों से बर्फ हटाकर लोगों की आवाजाही को सुरक्षित बनाने का काम छेड़ दिया है। सोमवार को नगर परिषद के कर्मचारी होटल गीतांजलि से होते हुए बस स्टैंड की ओर पैदल जाने वाले मार्ग से बर्फ हटाने मे जुटे रहे। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि पैदल चलने वाले राहगीरों को कोई परेशानी न आए