रामपुर के डकोलड़ में तीन करोड़ लेकर सोसायटी फरार, लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवा कर लगाई करारी चपत

नगर परिषद रामपुर के अंतर्गत डकोलड़ में एक सोसायटी द्वारा रामपुर और आसपास क्षेत्र के कई लोगों के लगभग तीन करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई है। ऐसे में खाताधा...

रामपुर के डकोलड़ में तीन करोड़ लेकर सोसायटी फरार, लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवा कर लगाई करारी चपत

रामपुर के डकोलड़ में तीन करोड़ लेकर सोसायटी फरार, लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवा कर लगाई करारी चपत

नगर परिषद रामपुर के अंतर्गत डकोलड़ में एक सोसायटी द्वारा रामपुर और आसपास क्षेत्र के कई लोगों के लगभग तीन करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई है। ऐसे में खाताधारकों में हडक़ंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोसायटी करीब तीन करोड़ रुपए लेकर भाग गई है। यह सोसायटी विगत पांच साल से डकोलड़ में चल रही थी। सोसायटी के फरार होने से निवेशकों को अपनी मेहनत की कमाई डूबने की चिंता सता रही है। जानकारी के अनुसार इस सोसायटी में कुछ स्थानीय लोगों को निवेशकों से पैसे रोजाना एकत्रित करने के लिए रखा गया, परंतु पिछले कुछ महीने से कंपनी ने न तो निवेशकों के पैसे लौटाए और न ही कर्मचारी दोबारा बाजार में पैसों को लेने के लिए आए। निवेशकों ने इस मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस थाना रामपुर में थाना प्रभारी से मिले और कंपनी के खिलाफ के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवा कर कर्मचारियों और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में जांच शुरू कर दी। नवीन भलुनी के अनुसार उक्त सोसायटी के कंपनी के कर्मचारी रोजाना उनसे पैसे एकत्रित करते थे, लेकिन पिछले नौ महीने से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। कंपनी के भागने से निवेशकों को अपनी मेहनत की कमाई डूबने की चिंता सता रही है। इस बारे में कार्यवाहक डीएसपी रामपुर सिद्धार्थ ने बताया कि कुछ लोगों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।