सकोटी में डयूटी से घर लौट रहे एसपीओ को दो भाइयों ने डंडे से पीट-पीटकर किया घायल

सुखलाल निवासी गांव दीवाला पंचायत भजोत्रा के साथ हुई मारपीट  हिमाचल प्रदेश के चंबा में ड्यूटी से अपने घर लौट रहे एसपीओ (सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर)...

सकोटी में डयूटी से घर लौट रहे एसपीओ को दो भाइयों ने डंडे से पीट-पीटकर किया घायल

सकोटी में डयूटी से घर लौट रहे एसपीओ को दो भाइयों ने डंडे से पीट-पीटकर किया घायल

सुखलाल निवासी गांव दीवाला पंचायत भजोत्रा के साथ हुई मारपीट 

हिमाचल प्रदेश के चंबा में ड्यूटी से अपने घर लौट रहे एसपीओ (सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर) को दो भाइयों ने बीच रास्ते में रोककर उसे डंडे से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ एसपीओ ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। परिजन उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद एसपीओ को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान सुखलाल निवासी गांव दीवाला पंचायत भजोत्रा के रूप में हुई है। सुखलाल ने बताया कि आठ अगस्त रात नौ बजे जब वह सकोटी में ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था तो दीवाला गांव के पास यशपाल और प्रीतम ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह स्कूटी से उतरकर उनसे रास्ता रोकने का कारण पूछ पाता, दोनों ने डंडो से उस पर हमला कर दिया। डंडे के हमले से उसे काफी चोटें लगी। खून से लथपथ होने के बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा। कुछ दूर तक दोनों भाइयों ने उसका पीछा भी किया लेकिन जब वह घर के भीतर घुसा तो दोनों भाई वहां से लौट गए। 

डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि एसपीओ के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

सुखलाल की पत्नी बीना देवी ने अपने पति के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बीना देवी की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मारपीट में सुखलाल को सिर, टांगों सहित शरीर के अन्य भागों पर गहरी चोटें आई हैं। डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि एसपीओ के साथ दो लोगों ने मारपीट की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।