आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने बनीखेत में सुनी लोगों की समस्याएं आयुष एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शनिवार को पद्धर मैदान का निरी...
बनीखेत खेल मैदान की मरम्मत के लिए खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने स्वीकृत किए बारह लाख
आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने बनीखेत में सुनी लोगों की समस्याएं
आयुष एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शनिवार को पद्धर मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान खेल स्टेडियम की मरम्मत, नालियों के निर्माण व फेेंसिंग वर्क हेतु बारह लाख रुपए की राशि मौके पर ही स्वीकृत कर दी। उन्होंने साथ ही पद्धर मैदान में निर्मित होने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को खेलो इंडिया के तहत प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे कहा कि प्राकलन को जल्द मंजूरी देकर लोक निर्माण विभाग के माध्यम से स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा। इस दौरान लोगों ने पदर में स्टेडियम की देखरेख हेतु चौकीदार की नियुक्ति का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर भी कोई सकारात्मक फैसला लिया जाएगा।
यादविंद्र गोमा आयुष एवं युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यो का करेंगें निरीक्षण
इससे पहले यादविंद्र गोमा का बनीखेत पहुंचने पर पूर्व विधायक आशा कुमारी की अगवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बनीखेत में लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया। उल्लेखनीय है कि आयुष एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा चंबा जिला के तीन दिवसीय दौर पर पहुंचे हैं। शनिवार शाम को यादविंद्र गोमा मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेंगें। रविवार को आयुष एवं युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यो का निरीक्षण करेंगें। यादविंद्र गोमा पांच अगस्त को वापस शिमला लौटेगें।