तेलका कालेज के भवन का जल्द शुरू करो काम, एबीवीपी ने बुलंद की आवाज

एबीवीपी का कहना है कि फोरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद भी नहीं शुरू हुआ निर्माण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने प्र...

तेलका कालेज के भवन का जल्द शुरू करो काम, एबीवीपी ने बुलंद की आवाज

तेलका कालेज के भवन का जल्द शुरू करो काम, एबीवीपी ने बुलंद की आवाज

एबीवीपी का कहना है कि फोरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद भी नहीं शुरू हुआ निर्माण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने प्रदेश सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले फोरेस्ट डिपार्टमेंट से क्लीयरेंस मिलने के बाद भी राजकीय महाविद्यालय तेलका के विद्यार्थियों को अपना कालेज भवन नसीब नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में जब प्रश्नकाल में तेलका कालेज के मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया तो संबंधित विभाग के शिक्षा मंत्री ने बताया कि अगले विधानसभा सत्र तक महाविद्यालय भवन निर्माण शुरू हो जाएगा। मगर सात वर्ष के बाद भी तेलका कालेज के भवन का काम आरंभ नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष 2017 से लगातार इस मुद्दे को उठाती आ रही है।

भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भवन निर्माण शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की सरकार को चेतावनी दी 

विवेक शर्मा ने कहा कि तेलका में महाविद्यालय के खुलने के कारण गरीब घर के विद्यार्थी भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही खास बात यह है कि यहां के विद्यार्थियों ने प्रदेश व जिला स्तर पर काफी अच्छा रिजल्ट दिया है। पिछले परीक्षा परिणाम में राजकीय महाविद्यालय तेलका का विद्यार्थी पूरे प्रदेश में टाप टेन में स्थान प्राप्त कर चुका है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द राजकीय महाविद्यालय तेलका का भवन निर्माण शुरू नहीं किया गया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी।