डीएसपी से मिले आश्वासन के बाद परिजनों ने भूख हड़ताल को खत्म किया ग्राम पंचायत हरिपुर के युवक की संदिग्ध मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज...
हड़ताल खत्म, जांच होगी, एसडीएम ने धरने पर बैठे युवक के परिजनों को दिया आश्वासन
डीएसपी से मिले आश्वासन के बाद परिजनों ने भूख हड़ताल को खत्म किया
ग्राम पंचायत हरिपुर के युवक की संदिग्ध मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों की भूख हड़ताल सफल हो गई है। शुक्रवार दोपहर बाद डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र चौधरी और एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने परिजनों को मामले की जांच पुन: आरंभ करने की बात कही। डीएसपी से मिले आश्वासन के बाद परिजनों ने भूख हड़ताल को खत्म कर दिया है। विदित रहे कि दिसंबर माह में अजय कुमार निवासी गांव छौ डाकघर सरोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गया हुआ था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। देर रात गांव के ही एक व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी कि अजय कुमार ढांक में बेसुध पड़ा है। घटनास्थल से परिजनों ने बेसुध युवक को चंबा मेडिकल कालेज पहुंचाया था।
मामले की गंभीरता को भांपते हुए अधिकारियों की टीम ने बातचीत कर मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का संदेह जाहिर किया था। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की। गुस्साए परिजनों ने जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकालने के साथ-साथ बार-बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर न्याय मांगा था, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही प्राप्त होते रहे। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार से उपायुक्त चंबा के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही थी। शुक्रवार सवेरे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल आरंभ कर दी। अधिवक्ता जय सिंह की अगवाई में परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने शाम तक कार्रवाई न होने की सूरत में सामूहिक आत्मदाह का ऐलान कर दिया। इस बीच मामले की गंभीरता को भांपते हुए कुछ ही घंटों के बाद अधिकारियों की टीम ने बातचीत कर मामले को सुलझाने में सफलता हासिल कर ली।