गेस्ट टीचर्स भर्ती के खिलाफ शिमला डीसी ऑफिस के बाहर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

गैप फिलिंग के नाम पर शिक्षा को अतिथि शिक्षकों के भरोसे कर देना सरकार का विद्यार्थियों के साथ धोखा है गेस्ट टीचर्स की भर्ती के खिलाफ हिमाचल सरकार के...

गेस्ट टीचर्स भर्ती के खिलाफ शिमला डीसी ऑफिस के बाहर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

गेस्ट टीचर्स भर्ती के खिलाफ शिमला डीसी ऑफिस के बाहर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

गैप फिलिंग के नाम पर शिक्षा को अतिथि शिक्षकों के भरोसे कर देना सरकार का विद्यार्थियों के साथ धोखा है

गेस्ट टीचर्स की भर्ती के खिलाफ हिमाचल सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने इस फैसले के विरोध में समूचे हिमाचल प्रदेश में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक बयान में कहा है कि सरकार के स्कूल-कॉलेजों में प्रति पीरियड के आधार पर 2600 अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। छठी कक्षा से कालेज तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का जिम्मा इन्हें दिया जाएगा। गैप फिलिंग के नाम पर शिक्षा को अतिथि शिक्षकों के भरोसे कर देना स्टूडेंट्स के साथ धोखा है।

पीड़ित युवा सड़कों पर आने को तैयार

एक तरफ तबादले या सेवानिवृत्ति से खाली हुए पदों पर अतिथि शिक्षक को नियुक्त किए जाने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ एचपीयू में हजारों छात्र नौकरी पाने का एक मौका खोज रहे हैं। इन सभी युवाओं की पीड़ा सरकार के खिलाफ सड़कों पर आने के लिए तैयार बैठी है। परिषद ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह युवा विरोधी फैसले लेने से पहले राज्य के भविष्य के बारे में सोचे और अपने फैसले को वापस ले।