राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका स्कूल के छात्रों ने बटोरी तालियां

पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत की प्रतिभाएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका का वार्षिक पारितोषि...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका स्कूल के छात्रों ने बटोरी तालियां

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका स्कूल के छात्रों ने बटोरी तालियां

पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत की प्रतिभाएं

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने की। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने साथ ही पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पढी। समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

तेलका पाठशाला के नए भवन का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होगा, सरकार जल्द ही अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ करेगी 

आशा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि तेलका पाठशाला के नए भवन का निर्माण कार्य जल्द आरंभ हो जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि सरकार जल्द ही अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ करने जा रही है। इससे विभिन्न पाठशालाओं में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया को मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। तदोपरांत मुख्यातिथि आशा कुमारी ने शैक्षणिक सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।