स्कूल के सालाना जलसे में विधायक नीरज नैयर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां सीनियर सेकेंडरी स्कूल...
स्कूल के सालाना जलसे में विधायक नीरज नैयर से सम्मानित होकर चहके कोहलड़ी स्कूल के छात्र
स्कूल के सालाना जलसे में विधायक नीरज नैयर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां
सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोहलड़ी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सदर विधायक नीरज नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जविलत करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान स्कूली छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। नीरज नैयर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके साथ यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा इसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजनाएं बनाई जा रही है। सुविधाओं के अभाव से कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए राज्य सरकार द्वारा डा. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। इसके तहत उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज की दर पर 20 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध करवा रही है। इस दौरान विधायक ने शैक्षणिक सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार की राशि देने का ऐलान भी किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष करतार ठाकुर, गैर-सरकारी सदस्य मत्स्य विभाग जितेंद्र कुमार, उप अध्यक्ष द्गदेश किसान सेल सुदर्शन ठाकुर, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरेश राणा, सचिव राकेश कुमार, पंचायत प्रधान चमन लाल, प्रधानाचार्य कंचन देवी, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अजय कुमार व सहायक अभियंता गौरव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चंबा के 136 मेधावी छात्रों को टेबलेट की सौगात
चंबा। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में शनिवार को सदर विधायक नीरज नैयर ने वर्ष 2021-22 के 136 मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल डिवाइस योजना के तहत टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी मेधावियों से प्रेरणा लेकर अच्छे अंक हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने की बात कही। नीरज नैयर ने कहा कि चूंकि आनलाइन माध्यम विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का सबसे अच्छा साधन है। ऐसे में बहुत से विद्यार्थियों का यह सपना होता है कि पढ़ाई के लिए उनके पास भी कोई मोबाइल, टेबलेट अथवा लैपटाप हो, लेकिन लैपटाप और स्मार्टफोन महंगे होने की वजह से हर कोई बच्चा उन्हें खरीद नहीं पाता। इसी बात को ध्यान में रखकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि, मेधावी छात्रों को फ्री में लैपटाप और टेबलेट प्रदान किए जाएंगे ताकि वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। इससे पहले विधायक का कार्यक्रम में पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मेजबान पाठशाला के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह जंदरोटिया सहित समस्त स्टाफ और मेधावी व इनके अभिभावक मौजूद रहे।