सिहुंता स्कूल के छात्रों ने तपोवन स्थित विधानसभा परिसर का दौरा कर जानी बारीकियां, विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशा...
सिहुंता स्कूल के छात्रों ने जानी विधानसभा सत्र की कार्रवाई
सिहुंता स्कूल के छात्रों ने तपोवन स्थित विधानसभा परिसर का दौरा कर जानी बारीकियां, विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता के व्यवसायिक शिक्षा के 38 विद्यार्थियों ने गुरुवार को धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर का दौरा कर विधानसभा सत्र की कार्रवाई व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की। छात्रों के दल की अगवाई प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने की। इस दौरान छात्रों के दल ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से भी मुलाकात की। कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों के साथ संवाद के दौरान कहा कि विधानसभा तथा लोकसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर हैं। जहां महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है। विपक्ष सरकार से प्रश्न पूछता है तथा सत्ता पक्ष को उसका जवाब देना होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा देश का कानून बनाने तथा पारित करनें का अधिकार केवल विधानसभा तथा लोकसभा को है।
आज के युवा को लोकतंत्र प्रणाली में रुचि और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करनें में भागीदार होना चाहिए
पठानिया ने कहा कि हमारे देश का संविधान सर्वोच्च है वह ही हमें शक्तियों का नियमानुसार उपयोग करनें की इज्जाजत देता है। उन्होंने बताया कि हमारे देश का संघीय ढांचा बहुत मजबूत है तथा आजादी से लेकर आज तक हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के युवा को लोकतंत्र प्रणाली में रुचि लेनी चाहिए तथा इसको मजबूती प्रदान करनें का भागीदार बनना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूली छात्रों से संसदीय कार्यप्रणाली को लेकर रूचिपूर्ण संवाद किया। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सिहुंता पाठशाला स्टाफ की ओर से जगरूप राणा, बलराम महाजन, पंकज शर्मा व सत्यवती भी उपस्थित रहे।