रानी सुनयना की याद में सूही मेला आज से

जिला स्तरीय सूही मेले का शुभारंभ पिंक पैलेस से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ होगा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े जिला स्तरीय सूही मेले...

रानी सुनयना की याद में सूही मेला आज से

रानी सुनयना की याद में सूही मेला आज से

जिला स्तरीय सूही मेले का शुभारंभ पिंक पैलेस से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ होगा

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े जिला स्तरीय सूही मेले का शुभारंभ वीरवार यानी आज सुबह 10ः00 बजे पिंक पैलेस से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक परिधानों में सजे लोग और लोकनृत्यों की रंगत चंबा की गलियों को जीवंत कर देगी। नगर परिषद चंबा ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा, यातायात और सफाई जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला स्थल पर खाद्य पदार्थों, खिलौनों और अन्य पारंपरिक वस्तुओं की दर्जनों दुकानें भी सजी रहेंगी।

रानी सुनयना के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में आयोजित होता है सूही मेला

सूही मेला केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि रानी सुनयना के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में आयोजित किया जाता है। लोककथा के अनुसार चंबा वासियों की प्यास बुझाने के लिए रानी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका यह त्याग आज भी चंबा की आत्मा में जीवित है, और सूही मेला उसी स्मृति को जनमानस से जोड़ता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय सूही मेले को लेकर सारी तैयारियों कर ली गई है। सुबह 10:00 बजे पिंक पैलेस से शोभायात्रा निकलेगी। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

मेले में इतिहास की झलक

सूही मेले की शुरुआत चंबा की रानी सुनयना के बलिदान की याद में होती है, जिन्होंने नगरवासियों की जल समस्या दूर करने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। यह मेला नारी शक्ति, त्याग और जनसेवा की भावना को समर्पित है।