कांग्रेस के बागी और सुजानपुर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने बुधवार को हिमाचल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस...
वेंटिलेटर पर पड़ी हुई है सुख सरकार, चुनाव के लिए नहीं मिल रहे प्रत्याशी
कांग्रेस के बागी और सुजानपुर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने बुधवार को हिमाचल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति ऐसी बन चुकी है की लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे। इस तरह की स्थिति कांग्रेस में क्यों पैदा हुई है इस पर कांग्रेस पार्टी को मंथन करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ताश के पत्तों की तरह पूरी तरह से बिखर चुकी है। जिसे संजोना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।
विकास कार्यों के मांगपत्र को कूड़ेदान में फेंकते हैं CM
राजेंद्र राणा ने कहा कि CM पूरी तरह से तानाशाह बन चुके हैं। जब विधायक विकासात्मक योजना का काम करवाने के लिए CM के पास जाते हैं तो उनके मांग पत्र को CM कूड़ेदान में फेंक देते हैं। CM ने अपने घर के विधायकों की ही अनदेखी की है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार वेंटिलेटर पर पड़ी हुई है, कभी भी कुछ भी हो सकता है बीजेपी द्वारा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का भी राणा ने दावा किया है।
CM को कोर्ट में सिद्ध करने पड़ेंगे आरोप
राजेंद्र राणा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। लेकिन हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में चल रही है। हिमाचल प्रदेश का होने के नाते अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ना उनका प्रमुख कर्तव्य है। CM झूठ और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं, आने वाले समय में CM को कोर्ट में इन आरोपों को साबित करना पड़ेगा। आरोप लगने से कोई आरोपी सिद्ध नहीं होता, आपको सिद्ध करने के लिए तथ्य और प्रमाण की आवश्यकता होती है।