बनीखेत ब्लॉक ने पाया दूसरा स्थान, टैलेंट हंट प्रतियोगिता के विजेता अब राज्यस्तर पर करेंगे चंबा की अगवाई चम्बा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में...
टैलेंट हंट में सुंडला सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जमाई धाक
बनीखेत ब्लॉक ने पाया दूसरा स्थान, टैलेंट हंट प्रतियोगिता के विजेता अब राज्यस्तर पर करेंगे चंबा की अगवाई
चम्बा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिलास्तरीय टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रधानचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी सुमन कुमार मिन्हास ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। इस टैलेंट हंट कार्यक्रम में चंबा जिला के तेरह ब्लॉकों के छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंनेे विभिन्न विषयों पर मॉडल व भाषण के जरिए अपनी प्रस्तुतियां दी। भाषा विषय में सुंडला ब्लॉक ने पहला, बनीखेत ब्लॉक ने दूसरा व भरमौर ब्लॉक ने तीसरा स्थान पाया। विज्ञान विषय में सुंडला ब्लॉक पहले, गैहरा दूसरे व बनीखेत ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा। पर्यावरण विज्ञान में बनीखेत ब्लॉक प्रथम, गैहरा ब्लॉक द्वितीय रहा। गणित विषय में सलूणी ब्लॉक पहले, बनीखेत दूसरे और सिहुंता ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा।
इन प्रतियोगिताओं में पहला स्थान पाने वाले ब्लॉक के विद्यार्थी अब राज्यस्तरीय टैलेंट हंट कार्यक्रम में चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगें। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डा. कविता बिजलवान, डा. यज्ञ दत्त, रोहित शर्मा, नीतू भाटिया, अभिमन्यु ठाकुर, रमेश चंद, रामकृष्ण, संजीव कुमार और संजीव कुमार शामिल रहे। मुख्यातिथि सुमन कुमार मिन्हास ने प्रतिभागियों से अपनी प्रतिभा को सदैव हर मंच पर प्रदर्शित करने का आह्वान किया। उन्होंने साथ ही राज्यस्तरीय टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए चयनित ब्लॉक के छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने साथ ही प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। इस मौके पर जिला को- ओर्डिनेटर नम्रमा शर्मा के अलावा विभिन्न ब्लाकों के स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।