सुरंगानी छिंज मेला पूजा-अर्चना के बाद शुरू

NHPC क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक संतोष कुमार ने छिंज मेले का किया शुभारंभ सुरंगानी छिंज मेले का शुभारंभ छिंज मेला कमेटी अध्यक्ष आ...

सुरंगानी छिंज मेला पूजा-अर्चना के बाद शुरू

सुरंगानी छिंज मेला पूजा-अर्चना के बाद शुरू

NHPC क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक संतोष कुमार ने छिंज मेले का किया शुभारंभ

सुरंगानी छिंज मेले का शुभारंभ छिंज मेला कमेटी अध्यक्ष आरिफ शेख की अगुवाई में शोभायात्रा निकालकर किया गया। ढोल नगाड़ों की थाप पर सुरंगानी बाजार से शोभायात्रा होते हुए निचली सुरंगानी स्थित लखदाता मंदिर में पहुंची। यहां कमेटी के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद शोभायात्रा सुरंगानी खेल मैदान में पहुंची। यहां कमेटी अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। सुरंगानी छिंज मेले का शुभारंभ संतोष कुमार ने किया। कमेटी अध्यक्ष ने उन्हें मुख्यतिथि को शॉल, टोपी ओर बैच पहनाकर सम्मानित किया। उसके बाद मुख्यतिथि ने कुश्तियों का शुभारंभ किया। बता दें कि सुरंगानी छिंज मेला 4 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगा और सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड, हिमाचली और स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें