मणिमहेश यात्रा के बीच मंगलवार को किराए को लेकर टैक्सी चालकों और प्रशासन के बीच ठन गई। जिससे खफा टैक्सी चालकों ने हड़ताल कर अपने-अपने वाहनों...
किराए को लेकर टैक्सी चालकों ने हड़ताल का आलंब लिया था, लेकिन एडीसी ने इस मामले को सुलझाया।
मणिमहेश यात्रा के बीच मंगलवार को किराए को लेकर टैक्सी चालकों और प्रशासन के बीच ठन गई। जिससे खफा टैक्सी चालकों ने हड़ताल कर अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिया। जिसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर मौके पर पहुंचे और इस दौरान दोनों पक्षों में हुई बातचीत के बाद टैक्सी चालकों ने हड़ताल खत्म कर दी। बिना परमिट सवारियां ढो रहीं गाडिय़ां भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की। तय की गई दरों से अधिक किराया वसूला जा रहा था और इसकी शिकायतें भी प्रशासन के समक्ष पहुंची। बावत बिना परमिट सवारियों के खिलौने काटने की भी रिपोर्टें आई थी जिनपर भी प्रशासन ने कार्रवाई की थी। ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके।