टीचरों ने मांगा हमें भी दें DA और एरियर ताकि हम भी जश्न मना सकें

हिमाचल प्रदेश के टीचरों ने सुक्खू सरकार के एक साल पूरे होने की खुशी में शरीक होने के लिए ‘बर्थडे गिफ्ट’ मांगा है। राजकीय अध्यापक संघ के प्...

टीचरों ने मांगा हमें भी दें DA और एरियर ताकि हम भी जश्न मना सकें

टीचरों ने मांगा हमें भी दें DA और एरियर ताकि हम भी जश्न मना सकें

हिमाचल प्रदेश के टीचरों ने सुक्खू सरकार के एक साल पूरे होने की खुशी में शरीक होने के लिए ‘बर्थडे गिफ्ट’ मांगा है। राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने सुक्खू सरकार से डीए और एरियर का ऐलान करने को कहा है, ताकि वे भी जश्न मना सकें। वीरेंद्र चौहान ने सरकार को चेताया और कहा है कि उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कर्मचारियों की वजह से सत्ता में आई है। इसलिए कर्मचारियों को एक साल के जश्न के मौके पर सरकार डीए या एरियर की घोषणा करे।

अनुबंध से नियमित करने की 31 मार्च की अधिसूचना रद्द करें

शिमला में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कई बेहतरीन कार्य किए हैं, लेकिन कर्मचारियों के डीए और एरियर को लेकर सरकार अभी भी खामोश है। इसके अलावा हाल में सरकार ने अनुबंध से नियमित करने के लिए साल में एक बार 31 मार्च को नियमित करने की अधिसूचना जारी की, जो कर्मचारियों के खिलाफ़ है। सरकार इस पर पुनर्विचार करे और पहले से चल रही व्यवस्था को ही जारी रखे।