शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर (Rampur Flood) के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज गांव में बादल फटने से 36 लापता हुए हैं. 40 31 जुलाई देर रात...
आंखों में आंसू, टूटती उम्मीदें...शिमला के समेज गांव से सुन्नी तक 85KM के दायरे में 36 लोगों की तलाश
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर (Rampur Flood) के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज गांव में बादल फटने से 36 लापता हुए हैं. 40 31 जुलाई देर रात होने के कारण 36 लोग लापता हो गए है. जिला प्रशासन ने इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे से बचाव कार्य आरंभ कर दिया. डीसी अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी सुबह की मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उपायुक्त ने सारे बचाव कार्य की निगरानी की और पल-पल रणनीति बनाकर कार्य में तीव्रता लाई.
डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस सहित सभी विभाग एक जुट होकर बचाव कार्य में लगे हुए है. करीब 85 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रहा है और प्रभावित क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा गया है. 36 लोगों के लापता होने की पुष्टि हो पाई है. इनमें से तीन लोग कुल्लू क्षेत्र से संबध रखते है, जबकि 33 शिमला क्षेत्र में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ हिस्से की निगरानी एसडीएम कुमारसैन कर रहे है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल को बचाव कार्य टीम में शामिल किया गया है.
पैदल एक किमी चलकर पहुंचे समेज
पुलिस को प्राथमिक सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड अग्निशमन दल की टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया, लेकिन घटना स्थल पर पहुंचना काफी चुनौती भरा था. घटना स्थल तक जाने वाली सड़क दोनों तरफ टूट चुकी थी. ऐसे में बचाव दल दो किलोमीटर पैदल चलकर ही घटना स्थल पर पहुंचा. देर रात को समेज में भारी बारिश और बादल फटने से कई घर बह गए. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में लगी टीम को अलग-अलग स्थानों पर ठहराया गया. इसमें कुछ स्थानीय युवक मंडल और लोग भी मदद कर रहे है.