तेलका कॉलेज की कक्षाएं प्राथमिक स्कूल में

सात साल पहले विद्यार्थियों को कॉलेज की सौगात मिली, कॉलेज में करीब एक सौ विद्यार्थी, फिर भी अपने कॉलेज भवन का सपना साकार नहीं  तेलका के विद्यार...

तेलका कॉलेज की कक्षाएं प्राथमिक स्कूल में

तेलका कॉलेज की कक्षाएं प्राथमिक स्कूल में

सात साल पहले विद्यार्थियों को कॉलेज की सौगात मिली, कॉलेज में करीब एक सौ विद्यार्थी, फिर भी अपने कॉलेज भवन का सपना साकार नहीं 

तेलका के विद्यार्थी भले ही कॉलेज स्तर की कक्षाएं लगा रहे हैं। मगर उन्हें प्राइमरी स्कूल के भवन में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। सात साल पहले विद्यार्थियों को कॉलेज की सौगात को मिली चुकी है। मगर अभी तक अपने कॉलेज भवन का सपना साकार नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर विद्यार्थियों में काफी रोष है। जानकारी के अनुसार कॉलेज में करीब एक सौ विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मगर कॉलेज के पास अपना भवन नहीं है। हालांकि, कॉलेज भवन निर्माण के लिए प्रबंधन द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। मगर इतना लंबा समय बीतने के बाद भी मामला अभी भी कागजी औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते लटका पड़ा है। 

कॉलेज प्राचार्य  के अनुसार काॅलेज भवन निर्माण का मामला फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए भेजा गया

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा तेलका को कॉलेज की सौगात दी थी। इससे विद्यार्थियों को काफी राहत मिली। मगर अब भवन न होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है। कॉलेज विद्यार्थियाें में अमित कुमार, राकेश कुमार, पिंकी कुमारी, सुमिता कुमारी, अंकिता कुमारी, पंकज कुमार, सुनील कुमार, पूनम कुमार, संतोष कुमारी का कहना है कि भले ही वे कॉलेज स्तर की पढ़ाई कर रहे है मगर उन्हें कॉलेज की पढ़ाई वाला उत्साह नहीं दिख रहा है। प्राथमिक स्कूल में उनकी कक्षाएं लग रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। कॉलेज प्राचार्य उपेंद्र गुप्ता का कहना है कि काॅलेज भवन निर्माण को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए मामला भेजा गया है।