लखदाता छिंज मेला तेलका की दूसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से मचाया धमाल लखदाता छिंज मेला तेलका की दूसरी व अं...
‘निकी जिन्नी गोजरी’ गाने पर झूम उठा तेलका
लखदाता छिंज मेला तेलका की दूसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से मचाया धमाल
लखदाता छिंज मेला तेलका की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या गोजरी फेम हिमाचली लोक गायक ईशांत भारद्वाज के नाम रही। ईशांत भारद्धाज के अलावा सुल्ताना अख्तर व लोक गायिका भावना जर्याल ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सांस्कृतिक संध्या में ग्राम पंचायत भजौतरा की प्रधान नीना सुंदरम ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि नीना सुंदरम को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की गई। सांस्कृतिक संध्या के प्राइम टाइम में ईशांत भारद्वाज ने निकी जिन्नी गोजरी, लंबे तरे लारे हो ए इक भारी मिलने जो खोल खिडक़ी, पंणतु और बिंद्रा बना वो खेरी गोजरी गीत गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
सांस्कृतिक संध्या में सुलताना अख्तर ने दमादम मस्त कलंदर, ऐ जी ओ जी मैं हूं मन मौजी, इक हसीना थी इक दिवाना था, देखा जो तुझे यार व मन में बजी गिटार आदि गाने गा कर दर्शकों को खूब नचाया। इसके बाद भावना जरियाल ने अधी राती रजमा, होर गला बाद बीच लायां पहले रोकी दी सुनाया हो आदि गानों से लोगों का काफी मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की भारी भीड जुटी। इस दौरान मेले के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर आयोजन शानदार रहा। अध्यक्ष देस राज बसंत, सदस्य परमदेव ठाकुर, राज कुमार, रजिंद्र कुमार, चमारू राम, विजय ठाकुर, सुरेश, अब्दुल फारोख, महिंद्र, मुंशी राम व संजीव ठाकुर व धर्मेंद्र सूर्या मौजूद रहे