शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुमन कुमार मिन्हास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयार की गई रूपरेखा ऐतिहासिक चम्बा चौगान में प्राथमिक स्कूलों की 26वीं...
चम्बा चौगान में प्राथमिक स्कूलों की 26वीं जिलास्तरीय खेलकूद का आयोजन सात अक्तूबर से शुरू होंगी
शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुमन कुमार मिन्हास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयार की गई रूपरेखा
ऐतिहासिक चम्बा चौगान में प्राथमिक स्कूलों की 26वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सात से दस अक्तूबर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को बीआरसीसी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुमन कुमार मिन्हास ने की। बैठक में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार की। सुमन कुमार मिन्हास ने निर्देश दिए कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पुनीत निराला, महासचिव देवराज, आयोजन सचिव खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जाफर खान, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मैहला सूरत राम, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कियानी गेसु बक्शी, खंड अध्यक्ष मैहला अनिल शर्मा, खंड अध्यक्ष चंबा अमित कुमार, खंड अध्यक्ष हरदासपुरा रविकांत, खंड अध्यक्ष कियानी गजेंद्र ठाकुर, जिला संरक्षक चमन ठाकुर, जिला वरिष्ठ उपप्रधान इम्तियाज खान, खंड महासचिव चंबा अतुल कुमार, कोषाध्यक्ष खंड चंबा उत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष शिक्षा खंड हरदासपुरा कमल कुमार, महासचिव शिक्षा खंड कियानी सुरेंद्र ठाकुर व कोषाध्यक्ष शिक्षा कियानी उपस्थित रहे।