मेधावियों के लिए टैबलेट तो भेजे, सूची भेजना भूल गया बोर्ड

चंबा। जिला चंबा के मेधावी विद्यार्थियों को मिलने वाले टैबलेट तो उच्च शिक्षा विभाग के पास पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक मेधावियों की सूची नहीं मिल पाई है।...

मेधावियों के लिए टैबलेट तो भेजे, सूची भेजना भूल गया बोर्ड

मेधावियों के लिए टैबलेट तो भेजे, सूची भेजना भूल गया बोर्ड

चंबा। जिला चंबा के मेधावी विद्यार्थियों को मिलने वाले टैबलेट तो उच्च शिक्षा विभाग के पास पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक मेधावियों की सूची नहीं मिल पाई है।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से सूची नहीं मिलने के कारण विभाग मेधावियों को टैबलेट देने का कार्य शुरू नहीं कर पाया है। इसके चलते नवंबर का आधा महीना बीतने के बाद भी मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट नहीं मिल पाए हैं। इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले दसवीं और जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को पहले सरकार लैपटॉप देती रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की जगह टैबलेट देने की योजना बनाई गई। बीच-चीच में यह कयास में लगाए जाते रहे कि टैबलेट की जगह नकद राशि विद्यार्थियों के खातों में डाली जाएगी, लेकिन अब शिक्षा विभाग के पास टैबलेट पहुंच गए हैं। जिला चंबा में शिक्षा विभाग के पास 900 से अधिक टैबलेट पहुंचे हैं। इन्हें स्कूल प्रबंधनों के माध्यम से 10वीं और जमा दो के मेधावी विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि 900 से अधिक टैबलेट विभाग के पास पहुंच चुके हैं। शिक्षा बोर्ड से मेधावियों की सूची जारी करने के बाद सरकार के आदेशानुसार टैबलेट का आवंटन आरंभ करवा दिया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें