बस के रूट पर न आने से छुद्रा के लोग टैक्सियों में महंगे दाम पर सफर करने को हैं मजबूर ग्राम पंचायत ठाकर मट्टी के छुद्रा गांव के लोगों को परिवहन निगम...
चम्बा से झौडा-गरझिंडू वाया छुद्रा बस बीच राह से ही लौट रही है
बस के रूट पर न आने से छुद्रा के लोग टैक्सियों में महंगे दाम पर सफर करने को हैं मजबूर
ग्राम पंचायत ठाकर मट्टी के छुद्रा गांव के लोगों को परिवहन निगम की चंबा- झौडा- गरझिंडू वाया छुद्रा बस के पिछले दो दिनों से बीच राह से वापिस लौट जाने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते छुद्रा गांव के लोगों को मजबूरन टैक्सी वाहनों पर महंगे खर्च पर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण जगदीश शर्मा, धर्मचंद पटियाल, देशराज, राकू ठाकुर, नरेंद्ग कुमार, ओमद्गकाश शर्मा, राजकुमार, चैन सिंह,शक्ति द्गसाद, अजय शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रमिला शर्मा, सुरेखा देवी रविंद्रा, रेखा, द्गियंका, मीनाक्षी, कांता देवी, चंपा देवी व शंकुतला देवी आदि नेे बताया कि परिवहन निगम की चंबा- झौडा- गरझिंडू रूट की बस सेवा वाया छुद्रा चलती है।
बस ठाकरमटटी पंचायत घर से ही वापिस होकर आगामी सफर पर रवाना हो रही है
पहले यह बस शाम को वाया छुद्रा जाती थी। मगर ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त के आदेशों पर सुबह भी बस का रूट वाया छुद्रा कर दिया गया। इससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से बस छुद्रा गांव नहीं पहुंच रही है। यह बस ठाकरमटटी पंचायत घर से ही वापिस आगामी सफर पर रवाना हो जा रही है। इससे छुद्रा गांव के लोगों को मुश्किलें पेश आ रही। उन्होंने प्रशासन व परिवहन निगम प्रबंधन से बस को सुबह-शाम रोजाना वाया छुद्रा चलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बस सेवा बहाल न होने की सूरत में आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की दो टूक भी सुना डाली।