आज जिला चम्बा की ग्राम पंचायत भजोत्रा के गांव खलोह में जो प्राथमिक विद्यालय छात्रों के कम नामांकन के कारण बंद कर दिया गया था वह बनीखेत विधानसभा के विध...
जिला चम्बा की ग्राम पंचायत भजोत्रा के गांव खलोह का बंद प्राथमिक स्कूल विधायक श्री डी एस ठाकुर के अथक प्रयास से आज दोबारा से खुल गया
आज जिला चम्बा की ग्राम पंचायत भजोत्रा के गांव खलोह में जो प्राथमिक विद्यालय छात्रों के कम नामांकन के कारण बंद कर दिया गया था वह बनीखेत विधानसभा के विधायक श्री डी एस ठाकुर जी के प्रयास से दोबारा खुल गया है। ग्राम पंचायत भजोत्रा के लोगों ने वर्तमान सरकार व श्री डी एस ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। खलोह प्राथमिक स्कूल के दोबारा खुलने से खलोह, मचरोट, खलोह 2, कोदरालु, वेलनू गांव के लोगों के बच्चों को घर द्वार अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी जिससे गरीब परिवार भी अपने बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ सकेंगे। खलोह प्राथमिक स्कूल के दोबारा खुलने से वहां के लोग वर्तमान हिमाचल सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं व सरकार को कोटि कोटि धन्यबाद दे रहे हैं। अब लोग सरकार से प्रार्थना कर रहे हैं कि प्राथमिक स्कूल खलोह के भवन को पक्का किया जाये और स्कूल को नवीनतम सुविधाओं से लैश किया जाये। जिससे नौनिहाल नवीनतम तकनीक व डर के साय में न रहकर पढ़ सकें।