राजकीय महाविद्यालय तेलका प्राइमरी स्कूल के भवन में ही चल रहा है एक तरफ प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा के दावे कर रही है, दूसरी ओर सात साल पहले खुल...
सात साल पहले खुला कॉलेज, आज दिन तक नहीं मिल पाया अपना भवन
राजकीय महाविद्यालय तेलका प्राइमरी स्कूल के भवन में ही चल रहा है
एक तरफ प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा के दावे कर रही है, दूसरी ओर सात साल पहले खुले कॉलेज को अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। राजकीय महाविद्यालय तेलका प्राइमरी स्कूल के भवन में चल रहा है। हैरानी की बात है कि इस मामले में सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। भवन निर्माण के लिए सरकार जमीन का चयन करने तक ही सीमित रह पाई है। अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर विद्यार्थियों में काफी रोष है।
वर्तमान में करीब 110 विद्यार्थी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे हैं
जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में तेलका कॉलेज को सौगात मिली। कॉलेज शुरू करने के लिए प्राइमरी स्कूल के पांच कमरे मिले थे। अब चार कमरे रह गए हैं। वर्तमान में करीब 110 विद्यार्थी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। छात्र-छात्राओं में मनीष कुमार, पूनम कुमारी, अमित कुमार, राज कुमार, पूजा कुमारी, अंकिता कुमारी, साक्षी कुमारी और राधा कुमारी ने कहा कि सरकार ने 2017 में कॉलेज खोला था, मगर आज तक अपना भवन नहीं मिल पाया है। बताया कि प्राइमरी स्कूल के कमरों के कॉलेज की पढ़ाई की जा रही है। ऐसे में कॉलेज जैसा वातावरण बच्चों को नहीं मिल रहा है। बताया कि इस बारे में वे कई बार सरकार और प्रशासन से मांग कर चुके हैं, मगर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। विद्यार्थियों ने सरकार और पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी से मांग की है कि तेलका कॉलेज के लिए नए भवन का निर्माण किया जाए।