चंबा से खज्जियार की दूरी कम नहीं हो पाई

चंबा से खज्जियार की दूरी कम करने की योजना दम तोड़ गई,  यह सड़क 200 मीटर और बन जाती तो चंबा से खज्जियार की दूरी दस कि.मी. कम हो जाती   लोक...

चंबा से खज्जियार की दूरी कम नहीं हो पाई

चंबा से खज्जियार की दूरी कम नहीं हो पाई

चंबा से खज्जियार की दूरी कम करने की योजना दम तोड़ गई,  यह सड़क 200 मीटर और बन जाती तो चंबा से खज्जियार की दूरी दस कि.मी. कम हो जाती  

लोक निर्माण विभाग ने सिमली से फतेहपुर तक तो सड़क बना दी है, मगर इससे आगे दो सौ मीटर सड़क नहीं बनाई है। इससे खज्जियार जाने के लिए लोगों को वाया गेट होकर जाना पड़ेगा। हैरानी की बात है कि अब इस 200 मीटर सड़क के निर्माण के लिए अलग से डीपीआर बनेगी। बजट के लिए मांग करनी पड़ेगी। लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य को लेकर सड़क का निर्माण कार्य किया गया, वह पूरा नहीं हो पाया है। अगर यह मार्ग 200 मीटर और बन जाता तो चंबा से खज्जियार की दूरी दस किलोमीटर कम होनी थी। 25 किलोमीटर के बजाय 15 किलोमीटर की दूरी खज्जियार जाने के लिए तय करनी पड़नी थी। कृष शर्मा, सोनीपाल, मनोज कुमार, चमन लाल, सोनू कुमारी, सुनील कुमार और अमर चंद ने कहा कि सुआगलू तक सड़क का निर्माण होना था, मगर दो सौ मीटर पीछे ही कार्य पूरा कर दिया गया है। 

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि शेष 200 मीटर सड़क के निर्माण कार्य को प्रमुखता के आधार पर करवाया जाए

उधर, लोक निर्माण विभाग की मानें तो फतेहपुर तक ही इस सड़क की डीपीआर तैयार की गई थी। लोगों का कहना है कि 200 मीटर सड़क न बनने के कारण इस सड़क मार्ग का उद्देश्य ही खत्म हो गया है। लोगों का कहना है कि इससे लोगों को काफी राहत मिलनी थी। विभाग का यह प्रयास असफल हो गया है। ऐसे में अब वे इस सड़क का कार्य पूरा होने पर खुशी मनाएं या शेष रहे 200 मीटर कार्य को लेकर रोष जताएं। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शैलेश राणा ने कहा कि यह मामला ध्यान में है। 200 मीटर के लिए अलग से डीपीआर बनाई जाएगी और सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं, सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि शेष 200 मीटर सड़क के निर्माण कार्य को प्रमुखता के आधार पर करवाया जाएगा।