चंबा में आज भूख हड़ताल पर बैठे छोऊ गांव के मृतक युवक के परिजन

सरोल पंचायत के छोऊ के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है  हिमाचल प्रदेश के चंबा की सरोल पंचायत के छोऊ गांव में युव...

चंबा में आज भूख हड़ताल पर बैठे छोऊ गांव के मृतक युवक के परिजन

चंबा में आज भूख हड़ताल पर बैठे छोऊ गांव के मृतक युवक के परिजन

सरोल पंचायत के छोऊ के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है 

हिमाचल प्रदेश के चंबा की सरोल पंचायत के छोऊ गांव में युवक की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय गेट के बाहर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयसिंह की अगुवाई में युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही भूख हड़ताल शुरू की। पीड़ितों ने जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने कोई भी ऐसा मामला दर्ज नहीं किया है, जिसमें हत्या करार दी गई हो। 

पुलिस ने 174 धारा के तहत कार्रवाही की, इस केस पर हत्या का मामला पुलिस दर्ज नहीं करती तो ग्रामीण डी सी कार्यालय के बाहर सामूहिक आत्मदाह करेंगे 

परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है और पुलिस ने इस विषय में धारा 302 ना लगा करके 174 धारा के तहत कार्रवाही अमल में लाई। उन्होंने मांग की है कि उनके जिगर के टुकड़े की हत्या करने वालों के पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने चेताया है कि अगर आज शाम तक इस केस पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होता है तो वे शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर सामूहिक आत्मदाह करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।