प्रदेश के चंबा जिले के शिक्षा खंड मैहला के एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर नशे में धुत होकर स्कूल के बाहर पड़ा नजर आ रहा है। पंचायत के लोगों ने नशे...
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा शिक्षा खंड मैहला के सरकारी स्कूल के बाहर नशे में धुत पड़ा रहा हेडमास्टर, लोगों ने विधायक को वीडियो भेजी
प्रदेश के चंबा जिले के शिक्षा खंड मैहला के एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर नशे में धुत होकर स्कूल के बाहर पड़ा नजर आ रहा है। पंचायत के लोगों ने नशे में धुत पड़े हेडमास्टर का वीडियो बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज को भेजा। वीडियो देखने के बाद विधायक ने अधिकारियों को फोन किया और उक्त हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। वीडियो में हेडमास्टर ग्रामीणों से अपना तबादला करवाने की बात करता नजर आ रहा है। दाडुंई पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि हेडमास्टर हर रोज नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है। इसको लेकर प्रधानाचार्य को भी दो से तीन बार बताया गया है, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
विभाग के अधिकारियों ने भी मामले की सूचना शिक्षा निदेशालय शिमला में दी। अब आरोपी हेडमास्टर की नौकरी पर तलवार लटक गई है। विभाग उसे सस्पेंड भी कर सकता है। वीरवार सुबह स्कूल के रास्ते से जा रहे गांव के लोगों ने हेडमास्टर को नशे में धुत पड़ा देखा। उससे वहां से उठा भी नहीं जा रहा था। लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुमन कुमार मिन्हास ने बताया कि हेडमास्टर के नशे में धुत होने का वीडियो उनके पास पहुंच चूका है। जिसके बारे में निदेशालय को अवगत करवा दिया गया है। हेडमास्टर को शीघ्र सस्पेंड किया जाएगा।
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने बताया कि सरकारी स्कूलों में हेडमास्टर नशे की हालत में पहुंच रहे हैं। ऐसे में आकांक्षी जिला चंबा की आकांक्षाएं कैसे पूरी हो पाएंगी। सरकार और प्रशासन को ऐसे मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए। वह शिक्षा मंत्री से भी इसकी शिकायत करेंगे