प्रशासन और सरकार की ओर से श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर किए जाने वाले प्रबंध नाकाफी पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान अव्यवस्था का मामला सदन में गूंजा ह...
हिमाचल सदन में गूंजा मणिमहेश यात्रा में अव्यवस्था का मुद्दा
प्रशासन और सरकार की ओर से श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर किए जाने वाले प्रबंध नाकाफी
पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान अव्यवस्था का मामला सदन में गूंजा है। भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने इसकी पूरी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी है। उन्होंने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में जन्माष्टमी से राधाष्टमी तक पवित्र मणिमहेश यात्रा होती है। इसमें प्रति वर्ष यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रशासन और सरकार की ओर से यात्रा को लेकर किए जाने वाले प्रबंधक नाकाफी हैं। कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से पंजीकरण फीस के रूप में 20 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं होना चाहिए।
भरमौर कस्बे और हड़सर तक श्रद्धालु खुले में शौच करने पर विवश
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पार्किग, पीने के पानी की व्यवस्था और शौचालयों की भी दरकार है। आलम यह है कि भरमौर कस्बे और हड़सर तक श्रद्धालु खुले में शौच करने पर विवश हैं। बताया कि बीते दिनों स्थानीय टैक्सी चालकों ने वहां पार्किंग के अभाव में खिन्न होकर हंगामा किया था। टैक्सी चालकों का आरोप है कि उनकी टैक्सियों में 15 सवारियां भरी जा रही हैं, जबकि एचआरटीसी बसों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरी जा रही हैं। विधायक ने कहा कि मणिमहेश यात्रा में किसी प्रकार की राजनीति न करते हुए सरकार इस पर कोई मास्टर प्लान तैयार करे, जिससे इस यात्रा को वैष्णो देवी या अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर बढ़ाया जाए। उन्होंने सरकार से प्रदेश की सबसे बड़ी यात्रा काे राज्यस्तरीय यात्रा का दर्जा दिलाने की वकालत भी की।