साधु कई फीट बर्फ के बीच पैदल चलकर पवित्र मणिमहेश पहुंचा

एक साधु ने अपने स्तर पर भरमौर से मणिमहेश तक की पैदल यात्रा की और यात्रा के पड़ावों के खूबसूरत पलों को भी साधु ने अपने कैमरे में कैद किया मणिमहेश में...

साधु कई फीट बर्फ के बीच पैदल चलकर पवित्र मणिमहेश पहुंचा

साधु कई फीट बर्फ के बीच पैदल चलकर पवित्र मणिमहेश पहुंचा

एक साधु ने अपने स्तर पर भरमौर से मणिमहेश तक की पैदल यात्रा की और यात्रा के पड़ावों के खूबसूरत पलों को भी साधु ने अपने कैमरे में कैद किया

मणिमहेश में करीब 25 से 50 फुट बर्फ में पवित्र झील पूरी तरह से समाई हुई है। पल-पल बदलते मौसम के बीच कोई भी शिव भक्त पवित्र मणिमहेश की तरफ नहीं जा पाते हैं। ऐसे में एक साधु ने अपने स्तर पर भरमौर से मणिमहेश तक की पैदल यात्रा की। इस दौरान यात्रा के पड़ावों के खूबसूरत पलों को साधु ने अपने कैमरे में कैद भी किया। वीडियो में मणिमहेश सहित झील व आसपास क्षेत्र में कई फुट तक बर्फ दिखाई दे रही है। हालांकि, प्रशासन की ओर से वर्तमान समय में किसी को भी मणिमहेश यात्रा करने की मनाई की गई है।