मेले में नामी पहनवानों के साथ बाहरी राज्यों की महिला पहलवान भी दिखाएंगी दमखम विधानसभा क्षेत्र चुराह की भंजराड़ू पंचायत में तीन दिवसीय छिंज मे...
भंजराड़ू छिंज मेले में बड़ी माली होगी ढाई लाख, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे
मेले में नामी पहनवानों के साथ बाहरी राज्यों की महिला पहलवान भी दिखाएंगी दमखम
विधानसभा क्षेत्र चुराह की भंजराड़ू पंचायत में तीन दिवसीय छिंज मेला नौ से 11 जुलाई तक होगा। इस बार छिंज मेले में बड़ी माली ढाई लाख रुपये की होगी। समिति ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेले में नामी पहनवानों के साथ बाहरी राज्यों की महिला पहलवान भी दमखम दिखाएंगी। इसमें सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। नौ जुलाई को बच्चों के कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता सहित खेलकूद गतिविधियां करवाई जाएंगी। दस जुलाई को दंगल करवाया जाएगा। 11 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें नाटी किंग एवं हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। गौरतलब है कि समय के साथ भंजराड़ू दंगल मेले की लोकप्रियता भी बढ़ी है। सरकार ने दंगल मेले के दिन सरकारी अवकाश दिया है। छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं कुश्ती महासंघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि तीन दिवसीय छिज मेले में मुख्य अतिथि 10 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर होंगे। स्थानीय विधायक डॉ. हंस राज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।