भू- वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रोटेक्शन वर्क की रूपरेखा होगी तय बरसात के मौसम में प्राकृतिक आपदा के बरपे कहर से उपमंडल के विभिन्न हिस्सों...
भू- वैज्ञानिकों की टीम ने देखे सलूणी के जख्म, धंसी हुई जमीन का लिया जायजा
भू- वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रोटेक्शन वर्क की रूपरेखा होगी तय
बरसात के मौसम में प्राकृतिक आपदा के बरपे कहर से उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में धंसी जमीन का जायजा लेने के लिए रविवार को आपदा प्रबंधन की ओर से भू- वैज्ञानिकों की टीम ने सलूणी का दौरा किया। इस दौरान टीम ने सलूणी बाजार के साथ ही धंसी सडक़ व आसपास के एरिया के अलावा नागरिक अस्पताल के भवन हेतु की गई साइड डेवलपमेंट का जायजा लिया। हालांकि इस निरीक्षण की जांच की विस्तृत रिपोर्ट बाद में सार्वजनिक की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने उपमंडल मुख्यालय सहित आस-पास के एरिया में जमीन धंसने की सही वजह जानने की गहनता से स्पाट पर जांच की है। अब यह टीम जांच रिपोर्ट का आकलन कर जमीन धंसने की सही वजह बताएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी प्रोटेक्शन वर्क की रूपरेखा तय की जाएगी।
जिला प्रशासन की तरफ से भू- वैज्ञानिकों की टीम को निरीक्षण भेजा गया है।
उधर, एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा ने बताया बीते दो माह पहले आई प्राकृतिक आपदा के बाद धंसी जमीन का पूरा अनुमान लगाने के लिए टीम ने दौरा किया गया। साथ धंसने वाले हर स्थान का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसका जायजा (निरीक्षण) करने के लिए उपमंडल प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की तरफ से इस टीम को भेजा गया है। इस मौके पर सहायक अभियंता लोक निर्माण मंडल सलूणी हिमांशु वर्मा, कनिष्ठ अभियंता ठाकुर, नायब तहसीलदार सलूणी, कानूनगो व पटवारी भी मौजूद रहे।