पुखरी में चरमरा कर रह गई ट्रैफिक व्यवस्था

पुखरी में मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति होने से आवजाही के दौरान कभी भी सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत हो रही चरितार्थ चंबा-तीसा मुख्य मार्ग स्थ...

पुखरी में चरमरा कर रह गई ट्रैफिक व्यवस्था

पुखरी में चरमरा कर रह गई ट्रैफिक व्यवस्था

पुखरी में मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति होने से आवजाही के दौरान कभी भी सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत हो रही चरितार्थ

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग स्थित पुखरी में पार्किंग स्थल न होने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। कस्बे में पार्किंग सुविधा न होने से चालकों के वाहन को सडक़ किनारे ही खड़ा कर देने से कई बार लंबा जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम में आवाजाही के दौरान सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। उल्लेखनीय है कि चंबा-तीसा-सलूणी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पुखरी एक अहम स्टाप है। मगर पार्किग स्थल न होने से चालकों को सडक किनारे वाहन खडे करने पडते हैं। इससे जहां पैदल आवाजाही रिस्की हो जाती है वहीं दुकानों के आगे वाहन खड़े होने के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। पुखरी में मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति होने से आवजाही के दौरान कभी भी सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। स्थानीय दुकानदारों सहित वाहन चालकों का कहना है कि पुखरी में पार्किंग स्थल का निर्माण करवाकर समस्या का स्थाई हल किया जाए। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से कस्बे के इर्द- गिर्द पार्किग स्थल के जल्द जगह चिंहित कर चिरलंबित मांग को पूरा कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए दिन के समय होमगार्ड जवान की तैनाती भी मांगी है।