वन मंडल चंबा के तहत हरिपुर जंगल में इन दिनों नशेड़ियों का जमावड़ा लग रहा है। इससे जंगल के चारों तरफ गंदगी फैली हुई है नशेड़ियों की टोलियां दिन भर ज...
चंबा के हरिपुर जंगल में लग रहा नशेड़ियों का जमावड़ा, फैली गंदगी
वन मंडल चंबा के तहत हरिपुर जंगल में इन दिनों नशेड़ियों का जमावड़ा लग रहा है। इससे जंगल के चारों तरफ गंदगी फैली हुई है
नशेड़ियों की टोलियां दिन भर जंगल के बीच बैठकर पार्टियां करती रहती हैं। इसके बाद शराब की खाली बोतलें तोड़कर वहीं फेंक दी जाती हैं। शराब की बोतलों के टूटे हुए कांच से जंगली जानवर भी चोटिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, नशेड़ी जंगल में आग भी लगा रहे हैं। इसके चलते पूरा जंगल आग की चपेट में आने के कारण अपनी हरियाली खो चुका है। हैरानी की बात है कि संबंधित वन बीट का वनरक्षक भी निरीक्षण करने नहीं आता है। यही कारण है कि नशेड़ियों की टोलियां रोजाना जश्न करने के लिए पहुंच रही हैं। स्थानीय लोग भी इससे काफी परेशान हैं।
नशे की हालत में नशेड़ी काफी हुड़दंग मचाते हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वन मंडलाधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि जल्द ही वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।