अनुराग ठाकुर ने बुधवार को घुमारवीं में खेल महाकुंभ के समापन समारोह में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल...
कर्मचारियों की सैलरी देने को पैसे नहीं, काम क्या करवाएंगे, अनुराग ठाकुर ने घेरी प्रदेश सरकार
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को घुमारवीं में खेल महाकुंभ के समापन समारोह में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब से कांग्रेस सत्तासीन हुई है, तब से पैसे की तंगी की ही बात करती रहती है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है, तो वह विकास क्या करवाएगी। अनुराग ठाकुर बुधवार को घुमारवीं में खेल महाकुंभ के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जहां हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा, वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हिमाचल पिछड़ता ही जा रहा है, जबकि भाजपा ने कई विकासात्मक कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की बंदलाधार पर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, कोठीपुरा में एम्स, कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन, रेललाइन का कार्य, नर्सिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज सहित अनेक विकास कार्य तेजी से आगे बढ़े हैं। इसके साथ ही शिमला-धर्मशाला फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे घुमारवीं से प्रदेश की ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन राजधानी शिमला व धर्मशाला का सफर डेढ़-डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा, जबकि चंडीगढ़ में भी इतने ही समय में आराम से पहुंच सकेंगे
अनुराग ठाकुर ने कहा आपदा में राहत लेकर भी मुकर रहे कुछ लोग
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू के बयानों पर करारा जबाव दिया है। बुधवार को हमीरपुर के भोरंज पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय में कुछ लोग राहत लेकर भी मुकर रहे हैं, जो कि हास्यस्पद है।अनुराग ठाकुर ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए जिन लोगों को निमंत्रण मिला है वे ही लोग अयोध्या जाएं, क्योंकि वहां पर अभी व्यवस्थित कार्यक्रम ही किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भी अयोध्या के लिए बाद में जाने की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को अध्योया का निमंत्रण नही दिया गया है वह अयोध्या न जाएं, क्योंकि उस दिन वहां बहुत भीड़ होगी। उन्होंने कहा कि देश भर से लोग कार्यक्रम में आने को तैयार हैं, इसलिए इस बार व्यवस्थित कार्यक्रम का ही आयोजन किया जा रहा है।