न्यूनतम बस किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपये करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले का चौतरफा विरोध होने के बाद सरकार अब राहत देने की तैयारी कर रही है। हिमाचल...
न्यूनतम बस किराया दोगुना करने के फैसले का चौतरफा विरोध... राहत देने के लिए अब नया प्रस्ताव
न्यूनतम बस किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपये करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले का चौतरफा विरोध होने के बाद सरकार अब राहत देने की तैयारी कर रही है।
हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपये करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले का चौतरफा विरोध होने के बाद सरकार अब राहत देने की तैयारी कर रही है। न्यूनतम किराये के लिए अब दो स्लैब बनाए जा रहे हैं। नए प्रस्ताव के अनुसार दो किलोमीटर तक न्यूनतम किराया 5 रुपये ही रहेगा। दो से 4 किलोमीटर का न्यूनतम किराया 10 रुपये और 4 किमी से अधिक सफर पर प्रति किलोमीटर किराया पूर्ववत 2.19 रुपये के आधार पर लिया जाएगा। अधिसूचना में सरकार यह व्यवस्था कर सकती है।