जिला परिषद कैडर के करीब 400 कर्मचारियों की सैलरी में इस बार लगा कट। जिला परिषद कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल के दौरान इनकी छुट्टियां एडजस्ट करके...
त्यौहारी सीजन में जिला परिषद के 400 कर्मचारियों की सैलरी में लगा कट, जिसकी वजह क्या है जानिए यहाँ
जिला परिषद कैडर के करीब 400 कर्मचारियों की सैलरी में इस बार लगा कट। जिला परिषद कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल के दौरान इनकी छुट्टियां एडजस्ट करके वेतन दिया जाना है लेकिन इनकी छुट्टियां ही नहीं बची हैं। जिला परिषद कैडर के तहत आने वाले करीब 4700 कर्मचारी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में मर्जर को लेकर हड़ताल पर थे। इन कर्मचारियों की हड़ताल करीब 22 दिनों तक चली। हड़ताल के दौरान इन कर्मचारियों के लिए नो वर्क-नो पे लागू था। ऐसे में इन कर्मचारियों को हड़ताल के दिनों की सैलरी नहीं मिलनी है। हड़ताल समाप्त होने के कारण सरकार व विभाग ने जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को वेतन प्रदान करने के लिए हड़ताल के दिनों को छुट्टियों में एडजस्ट कर दिया। ऐसे में परेशानी उन कर्मचारियों को आई, जिनकी छुट्टियां नहीं बची थीं। इन कर्मचारियों की हड़ताल के दिन छुट्टियों में एडजस्ट नहीं हो पाए। ऐसे में इन कर्मचारियों को कटौती के साथ सैलरी मिली है।
जिला परिषद कर्मचारियों व अधिकारीयों के महासंघ ने सरकार व विभाग से उठाई मांग
जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सरकार व विभाग से मांग उठाई है कि त्यौहारी सीजन में सैलरी में कट लगना परेशानी की बात है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जिन जिला परिषद कैडर के जिला कर्मचारियों की सैलरी में कट लगा है, उन्हें पूरी सैलरी प्रदान की जाए। इसके लिए सरकार व विभाग की ओर से समाधान ढूंढा जाए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में मर्जर के लिए मंत्री अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक होनी है, जिसकी तिथि निर्धारित करे, ताकि जिला परिषद कर्मचारियों के मर्जर का मसला समय रहते सुलझ सके।