बनीखेत की सुदली पंचायत में एक सप्ताह से अंधेरा, एक घंटे में ही खराब हो गया नया ट्रांसफार्मर

सुदली पंचायत में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित है। इस कारण लोगों को अंधेरे में रातें काटनी पड़ रही हैं सुदली में स्थापित ट्रांसफार्मर मे...

बनीखेत की सुदली पंचायत में एक सप्ताह से अंधेरा, एक घंटे में ही खराब हो गया नया ट्रांसफार्मर

बनीखेत की सुदली पंचायत में एक सप्ताह से अंधेरा, एक घंटे में ही खराब हो गया नया ट्रांसफार्मर

सुदली पंचायत में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित है। इस कारण लोगों को अंधेरे में रातें काटनी पड़ रही हैं

सुदली में स्थापित ट्रांसफार्मर में खराबी आने से यह समस्या पैदा हुई है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों को ग्रामीणों ने कई बार सूचित किया। बोर्ड के कर्मचारियों ने रविवार को पुराने को हटाकर नया ट्रांसफार्मर तो स्थापित कर दिया, लेकिन नया ट्रांसफार्मर स्थापित होने के एक घंटे बाद ही खराब हो गया। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। कर्म सिंह, धर्म चंद, प्रवीण कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार और सुरिंद्र कुमार ने बताया कि सुदली में स्थापित ट्रांसफार्मर खराब होने से क्षेत्र में एक सप्ताह से अंधेरा पसरा है। गृहिणियों सहित स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बिजली आपूर्ति न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है व सर्दी से वचाब के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शो पीस बन गए हैं 

बिजली बंद होने से गृहिणियों को दीये की रोशनी में खाना तैयार करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शो पीस बने हुए हैं। बोर्ड को समस्या के बारे में सूचित किया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में लोग ठंड में सर्द रातें काटने पर मजबूर हैं। लोगों ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। उधर, बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता इंद्रजीत ने बताया कि यह मामला ध्यान में है। नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया था, मगर तकनीकी खराबी आने से यह बंद पड़ गया। जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।