बागबानों के लिए ओलावृष्टि चिंता बढ़ा वाली हो सकती है उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले दो दिन 29 से 30 मार्च को मौसम करवट लेगा। इस दौरान...
हिमाचल प्रदेश में दो दिन होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बागबानों के लिए ओलावृष्टि चिंता बढ़ा वाली हो सकती है
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले दो दिन 29 से 30 मार्च को मौसम करवट लेगा। इस दौरान इन राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर अलर्ज जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबकि 29 और 30 मार्च को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होगी। मौसम में यह बदलाव एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आना वाला है। वहीं, मौसम विभाग ने 29 और 30 मार्च के लिए हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में मौसम के इस बदलाव से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। वहीं, किसानों के लिए बारिश जहां राहत लेकर आएगी तो वहीं, बागबानों के लिए ओलावृष्टि चिंता बढ़ा सकती है। बता दें कि इन दिनों फलदार पोधों पर फल आने लगे हैं, ऐस में ओलावृष्टि नुकसानदायक होगी।