बनीखेत व तेलका में स्थापित होंगे 33 केवी विद्युत सब स्टेशन, सलूणी विद्युत् सब स्टेशन का होगा उन्नयन डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न...
डलहौजी में अब नहीं पसरेगा अंधेरा, 90 करोड़ की लागत से सुधरेगी शहर की बिजली व्यवस्था
बनीखेत व तेलका में स्थापित होंगे 33 केवी विद्युत सब स्टेशन, सलूणी विद्युत् सब स्टेशन का होगा उन्नयन
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत् व्यवस्था के सुधारीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार के आदेशों पर बिजली बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बिजली बोर्ड द्वारा रिवेमपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस के तहत डलहौजी उपमंडल के बनीखेत कस्बे व सलूणी उपमंडल के तेलका में जहां बिजली बोर्ड द्वारा 33 केवी विद्युत् सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। वहीं सलूणी स्थित 33 केवी सब स्टेशन के उन्नयन का कार्य करवाया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 90 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। उक्त कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया अम्ल में लाई जा चुकी है और अब कार्य आबंटित होते ही बनीखेत व तेलका में जहां 33 केवी विद्युत् सब स्टेशन धरातल पर स्थापित होंगे। वहीं सलूणी के 33 केवी विद्युत् सब स्टेशन के उन्नयन का कार्य होगा। जिससे कि उक्त क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार होने से 40 हजार से अधिक की अब आबादी लाभांवित होगी।
33 केवी विद्युत सब स्टेशन डलहौजी से की जाएगी विद्युत आपूर्ति
बनीखेत में 33 केवी विद्युत् सब स्टेशन स्थापित होने का लाभ डलहौजी व भटियात विस क्षेत्र की 10 पंचायतों व आसपास के क्षेत्रों की हजारों की आबादी को होगा। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बनीखेत व इसके साथ लगती पंचायतों पुखरी, मलुडा, टप्पर, निगाली, शेरपुर, ढलोग, बगढार, सुदली व समलेऊ आदि क्षेत्रों में 33 केवी विद्युत् सब स्टेशन डलहौजी से विद्युत् आपूर्ति की जाती है।