प्रदेश में अब नहीं रहेगी अध्यापकों की कमी, सरकार करेगी सुधार, कैबिनेट ने छह हजार पद भरने को दी है मंजूरी

प्रदेश में अब नहीं रहेगी अध्यापकों की कमी, सरकार करेगी सुधार, कैबिनेट ने छह हजार पद भरने को दी है मंजूरी मंत्री रोहित ठाकुर बोले; राज्य सरकार शिक्ष...

प्रदेश में अब नहीं रहेगी अध्यापकों की कमी, सरकार करेगी सुधार, कैबिनेट ने छह हजार पद भरने को दी है मंजूरी

प्रदेश में अब नहीं रहेगी अध्यापकों की कमी, सरकार करेगी सुधार, कैबिनेट ने छह हजार पद भरने को दी है मंजूरी

प्रदेश में अब नहीं रहेगी अध्यापकों की कमी, सरकार करेगी सुधार, कैबिनेट ने छह हजार पद भरने को दी है मंजूरी

मंत्री रोहित ठाकुर बोले; राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में करेगी व्यापक सुधार, कैबिनेट ने छह हजार पद भरने को दी है मंजूर

राज्य सरकार द्वारा भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजना बनाई जा रही है और प्रदेश सरकार शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये शब्द शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कहे। मंत्री ने कहा कि अध्यापकों की कमी को दूर किया जा रहा है और अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षा में सुधार के लिए कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि रिक्त चल रहे 800 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों में से 550 को भरा गया है । शिक्षा विभाग में एक साथ छह हजार पद भरने की स्वीकृति कैबिनेट ने प्रदान की है, जिससे दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त चल रहे विभिन्न पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रिडक़मार कालेज में आगामी वित्त वर्ष में भवन के लिए उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। शाहपुर कालेज में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न पदों को भी भरा जाएगा।

रोहित ठाकुर ने कालेज सभागार तथा आईटीआई शाहपुर में अतिरिक्त भवन बनाने की मांग पर बताया कि इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इनके एस्टीमेट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि कबड्डी के लिए मैट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। आईटीआई शाहपुर में अतिरिक्त पदों को भी शीघ्र भरने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।