धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक 12वीं क्लास की स्टूडेंट की हत्या का मामला सामने आया है. छात्रा का शव उसी के कमरे से बर...
हिमाचल में 72 घंटे में तीसरा मर्डरः अब धर्मशाला में 12वीं की छात्रा की हत्या
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक 12वीं क्लास की स्टूडेंट की हत्या का मामला सामने आया है. छात्रा का शव उसी के कमरे से बरादम हुआ है. फिलहाल, धर्मशाला पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति की 18 साल की छात्रा फतेहपुर के नॉर्वलिंगा में पढ़ती थी. 18 साल की एक छात्रा का शव कमरे में संदिग्ध हालात में मिला है. लाहौल स्पीति यह छात्रा धर्मशाला में पढ़ाई करने आई थीं. बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले दो दिनों से टयूशन पढ़ने भी नहीं गई थी, जिसको मद्देनजर कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को साझा की. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो छात्रा का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ.
पुलिस ने इस घटना को देखते हुए तुरंत धर्मशाला की फॉरेंसिक लैब से भी टीम को मौके पर बुलाया. मौके से तमाम साक्ष्यों को बड़ी ही सावधानी के साथ प्रोटेक्ट करते हुए इक्ट्ठा किया गया. मौके पर पुलिस को एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिससे पुलिस इस मौत की गुत्थी में कुछ सुराग मिलने की भी बात कर रही है. दरअसल, पुलिस को अंदेशा है कि मौके पर छात्रा के साथ कुछ गुत्थमगुत्थी भी हुई है, इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मौके पर उस वक्त कोई और नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छात्रा की मौत के कारणों का पता चलेगा.
दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.इनमें से एक संदिग्ध लाहौल स्पीति से ही है. मामले की अधिकारिक पुष्टि करते हुये एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के मद्देनजर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है और जल्द ही मामले को सुलझा लेगी