E-KYC न करवाने वालों को मार्च में नहीं मिलेगा गैस सिलिंडर

E-KYC के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य  जिला चंबा में ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को मार्च में सिलिंडर नहीं मिलेगा। सा...

E-KYC न करवाने वालों को मार्च में नहीं मिलेगा गैस सिलिंडर

E-KYC न करवाने वालों को मार्च में नहीं मिलेगा गैस सिलिंडर

E-KYC के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य 

जिला चंबा में ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को मार्च में सिलिंडर नहीं मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी रोक दी जाएगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से समस्त गैस वितरकों को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया है कि उपभोक्ता 28 फरवरी तक ई-केवाईसी करवा लें। अन्यथा, आगामी माह उन्हें गैस सिलिंडर नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य रहेगा।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से मिले निर्देश के अनुसार 28 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। जिले में यह आंकड़ा 12,380 है। बहरहाल, अब ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके लिए गैस एजेंसी प्रबंधन ने समस्त उपभोक्ताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे समय रहते ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो सके और उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गैस एजेंसी प्रबंधक राजमल ठाकुर ने बताया कि इस बारे में समस्त पंचायताें से पत्राचार किया गया है। कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से यह निर्देश मिले हैं। 28 फरवरी इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है।