ग्राम पंचायत भांदल के प्रियुंगल में आग लगने से तीन मकान जले, लाखों का नुकसान

चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भांदल के प्रियुंगल में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल...

ग्राम पंचायत भांदल के प्रियुंगल में आग लगने से तीन मकान जले, लाखों का नुकसान

ग्राम पंचायत भांदल के प्रियुंगल में आग लगने से तीन मकान जले, लाखों का नुकसान

चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भांदल के प्रियुंगल में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भांदल के प्रियुंगल में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए। घटना सुबह 11:15 बजे की बताई जा रही है। मकानों के जलने से घर के भीतर रखा सारा सामान, खाद्य सामग्री भी जल कर राख हो गई। मकान से उठने वाले धुएं को देखकर ग्रामीण पानी से भरे बर्तनों, मिट्टी, गीले कपड़ों से आग बुझाने के कार्य में जुट गए। लेकिन, आग देखते ही देखते और फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत सलूणी प्रशासन और अग्निशमन विभाग को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के कार्य में जुट गए। उधर, उपमंडलाधिकारी नागरिक नवीन कुमार ने आग लगने की पुष्टि की है। बताया कि टीमे मौके पर रवाना हो चुकी हैं। राहत व बचाव कार्य जारी हैं।