हिमाचल विधानसभा में तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा शपथ लेने के बाद बोले जय शंकर महादेव सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर सहित तीन नवनि...

हिमाचल विधानसभा में तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

हिमाचल विधानसभा में तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा शपथ लेने के बाद बोले जय शंकर महादेव

सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर सहित तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ले ली है. विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा के सदन सभागार में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से चुनाव जीती हैं। इसी तरह से नालागढ़ विधानसभा सीट से हरदीप सिंह चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। हमीरपुर विधानसभा सीट पर आशीष शर्मा ने भाजपा टिकट पर चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार विधायक पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा बोले जय शंकर महादेव।

सुक्खू सरकार अब बिल्कुल सुरक्षित

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अभी तक सदस्यों की संख्या 65 थी। सोमवार को तीन नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा शपथ लेने के बाद सदस्यों की संख्या 68 हो गई। इनमें कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 28 विधायक हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 35 का आंकड़ा चाहिए। कांग्रेस के पास विधानसभा में स्पष्ट बहुमत से पांच संख्या ज्यादा है। अब सुक्खू सरकार बिल्कुल सुरक्षित मानी जा सकती है।