HRTC बस में प्रेशर कुकर का भी कटा टिकट

जयराम बोले- इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटे जाने का मामला सामने आया है। काटी ग...

HRTC बस में प्रेशर कुकर का भी कटा टिकट

HRTC बस में प्रेशर कुकर का भी कटा टिकट

जयराम बोले- इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटे जाने का मामला सामने आया है। काटी गई टिकट का सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इसी बीच भाजपा को एक बार फिर सुक्खू सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी से औट तक तीन लीटर का एक प्रेशर कुकर भेजा गया, जिसका HRTC की बस में 23 रुपये का टिकट काटा गया है। प्रदेश सरकार के नेता कुकर का टिकट काटने से इनकार करते रहे, लेकिन HRTC की जिस बस में कुकर का टिकट काटा गया था, उसका सबूत भी अब हमारे पास मौजूद हैं। शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कुकर भी अपने स्थानीय बाजार से ख़रीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को HRTC की बसों में किराया देना पड़ रहा है। इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है?

भाजपा ने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी और सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कुकर का भी किराया रही वसूल 

HRTC द्वारा मंडी से ऑट तक प्रेशर कुकर को ले जाने के लिए टिकट काटने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि ''शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कुकर भी अपने स्थानीय बाजार से खरीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को HRTC की बसों में किराया देना पड़ रहा है। इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है? उप मुख्यमंत्री रोज मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कुकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं। एक तरफ भाजपा की सरकार थी जिसने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कुकर का भी किराया ले रही है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें