कटोरी बंगला के पास तीखे मोड़ पर टिप्पर और ट्रक में टक्कर

ट्रक चालक के नियंत्रण खो देने से हुआ हादसा  जिला चम्बा की सीमा पर कटोरी बंगला के समीप तीखे मोड़ पर एक टिप्पर और ट्रक में टक्कर हो गई। गनीमत रह...

कटोरी बंगला के पास तीखे मोड़ पर टिप्पर और ट्रक में टक्कर

कटोरी बंगला के पास तीखे मोड़ पर टिप्पर और ट्रक में टक्कर

ट्रक चालक के नियंत्रण खो देने से हुआ हादसा 

जिला चम्बा की सीमा पर कटोरी बंगला के समीप तीखे मोड़ पर एक टिप्पर और ट्रक में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित रहे। जानकारी के अनुसार एक ट्रक चम्बा में चावल की सप्लाई छोड़ने गया हुआ था। शनिवार सुबह चावल की सप्लाई छोड़कर जब यह ट्रक पठानकोट की और वापस जा रहा था तभी कटोरी बंगला के समीप पंजाब की ओर एक तीखे मोड़ पर अचानक ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जैसे ही ट्रक अनियंत्रित हुआ तो सामने से आ रहे टिप्पर से जा टकराया। टिप्पर में ईंटें लदी हुईं, जिन्हें पठानकोट से डल्हौजी ले जाया जा रहा था। हादसे में दोनों वाहनों का नुक्सान हुआ है। घटना के उपरांत दोनों चालकों में काफी समय तक बहसबाजी का सिलसिला चलता रहा। इसके उपरांत घटना की सूचना पुलिस चौकी दुनेरा को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।